Surprise Me!

रागी एक पर्यावरण और किसान फ्रेंडली अनाज है - प्रशांत परमेस्वरन

2019-11-19 1 Dailymotion

रागी एक बढ़िया, सेहतमंद और पौष्टिक अनाज माना जाता है। रागी की इसी गुणवत्ता और अच्छाई को बढ़ाते हुए प्रशांत परमेस्वरन नें अपने ब्रांड सोलफुल की शुरुआत की जिसका मकसद बजारे की पौष्टिकता को हर भारतीय की खाने की मेज तक पहुंचाना है। तो आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगें सोलफुल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रशांत परमेस्वरन से जो बताएँगे अपने ब्रांड की जर्नी के बारे में। आइये इस विडियो की मदद से जानें कि खासतौर पर युवाओं और बच्चों के लिए हेल्थी स्नेकिंग का लक्ष्य लिए सोलफुल ब्रांड कैसे भारतीय अनाज को कैसे एक नयी पहचान दे रहा है।

Buy Now on CodeCanyon